मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013

इंदिरा दांगी के कथा संग्रह मेरी एक सौ पचास प्रेमिकाएं का विमोचन



जानी-मानी कथाकार इंदिरा दांगी के कथा संग्रह एक सौ पचास प्रेमिकाएं का लोकार्पण दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में नामचीन समीक्षक नामवर सिंह ने किया। पुस्तक के लोकार्पण अवसर पर अशोक वाजपेयी, केदारनाथ सिंह सहित साहित्य जगत की कई हस्तियां उपस्थित थीं। प्रतिष्ठित राजकमल प्रकाशन से आए इस कथा संग्रह में विभिन्न मूड की इंदिरा की १३ कहानियां शामिल हैं। बकौल चित्रा मुद्गल इंदिरा की कहानियां परंपरा और आधुनिकता के द्वंद्व की कहानियां हैं। प्रतिष्ठित साहित्यकार ज्ञानरंजन का भी कथन है कि बुंदेलखंड से बाजार पटल पर आई एक नई लिखावट जिसने कम उम्र और कम समय में अपनी जगह बना ली है। (प्रेस विज्ञप्ति)

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

I read this book and find tha her stories are touching and and catchy.

Unknown ने कहा…

I read this book and find tha her stories are touching and and catchy.