हिन्दी ब्लॉगिंग
और सोशल मीडिया एकदूसरे के पूरक बन चुके हैं
भारत की राजधानी नई दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के द एम्बेसी
रेस्तरां में एक हिंदी ब्लॉगर संगोष्ठी लखनऊ से पधारे हिन्दी के मशहूर ब्लॉगर
सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी के सम्मान में सामूहिक ब्लॉग नुक्कड़डॉटकॉम के तत्वावधान
में शनिवार को आयोजित की गई। इस मौके पर हिन्दी ब्लॉगिंग के प्रभाव के सबने एकमत
से स्वीकारा। देश विदेश में हिंदी के प्रचार प्रसार में हिन्दी ब्लॉगिंग के
महत्व को सबने स्वीकार किया और इसकी उन्नति के मार्ग में आने वाली कठिनाईयों पर
व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया। संगोष्ठी में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के जाने माने हिंदी ब्लॉगरों से शिरकत की।
सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर
को हिंदी ब्लॉगिंग का पूरक माना गया। एक मजबूत एग्रीगेटर के अभाव को सबसे एक स्वर
से महसूस किया और तय किया गया कि इस संबंध में सार्थक प्रयास किए जाने बहुत जरूरी
है। फेसबुक आज एक नेटवर्किंग के महत्वपूर्ण साधन के तौर पर विकसित हो चुका है।
इसका सर्वजनहित में उपयोग करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।