गतांक से आगे 9...
नवभारत टाइम्स ने 13
नवंबर को एक ही खबर प्रकाशित की। दिल्ली में संघ मुख्यालय के बाहर कांग्रेसियों के
प्रदर्शन की तीन कॉलम की तस्वीरों के साथ प्रकाशित यह खबर भी तीन कॉलम की है और
इसका शीर्षक है – संघ के खिलाफ
हजारों कांग्रेसी सड़कों पर।
लेकिन उसके
प्रतिद्वंद्वी अखबार दैनिक हिंदुस्तान ने 13 नवंबर को पांच खबरें प्रकाशित की हैं।
पहली खबर आरएसएस कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन महज दो कॉलम की है , लेकिन उसके
साथ झंडेवालान पर कांग्रेसियों के प्रदर्शन की पांच कॉलम की तस्वीर प्रकाशित की गई
है। दूसरी खबर को हिंदुस्तान टीम ने लिखा है। तीन कॉलम में प्रकाशित इस खबर को
सुदर्शन की तस्वीर और ग्राफिक से सजा कर छापा गया है।