शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008

तो चीन है इंटरनेट उपभोक्ताओं की खान ...

इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के मामले में चीन ने अमेरिका को पछाड़ दिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार चीन में अब 22 करोड़ 10 लाख लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी जिनहुआ के अनुसार साल 2007 के अंत तक इंटरनेट उपयोगकरने वाले लोगों की संख्या 21 करोड़ थी। ताजा आंकड़े `चाइना इंटरनेट नेटवर्क इनफोरमेशन सेंटर´ ने जारी किए हैं। गौरतलब है कि चीन की कुल जनसंख्या की तुलना में अभी भी देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले आनुपातिक रूप से कम है। ताजा आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2007 के अंत में की चीन की कुल आबादी का 16 फीसदी ही इंटरनेट का उपयोग करता था जबकि विश्व में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का औसत उस समय 19.1 प्रतिशत था।

कोई टिप्पणी नहीं: