शनिवार, 23 फ़रवरी 2008

ज्योतिष जोशी को देवीशंकर अवस्थी सम्मान

बिहार के एक ठेठ गांव से उठकर हिंदी साहित्य की आलोचना के क्षितिज पर अहम मुकाम बना रहे ज्योतिष जोशी को साल 2007 के प्रतिष्ठित देवीशंकर अवस्थी सम्मान के लिए चुना गया है। डॉक्टर नामवर सिंह, केदारनाथ सिंह, विष्णु खरे, विजयमोहन सिंह और उदय प्रकाश की निर्णायक समिति ने ज्योतिष की आलोचना पुस्तक - उपन्यास की समकालीनता- को पिछले तीन साल की आलोचना पुस्तकों में श्रेष्ठ पाया है। ललित कला अकादमी की पत्रिका – समकालीन कला- के संपादक ज्योतिष जोशी ने आलोचना के स्तर पर कभी श्रेष्ठता से समझौता नहीं किया। उनकी आलोचना दृष्टि में समकालीनता के साथ ही लोक संस्कृति के मूल्य पर पूरी शिद्दत से दिखते हैं। अपनी सहजता से किसी को प्रभावित कर सकने वाले ज्योतिष जोशी का लेखन भी सहज है। इसे उनके संपादन वाली पत्रिका – समकालीन कला- में भी देखा-परखा जा सकता है।
मीडिया मीमांसा की ओर से इस मौके पर ज्योतिष जोशी को बधाई !

1 टिप्पणी:

अजित वडनेरकर ने कहा…

ज्योतिष जोशी को बहुत बहुत बधाईयां।